शादी असफल होने पर दुल्हन ने पंडित पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया

 शादी असफल होने पर दुल्हन ने पंडित पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया

यहाँ एक लड़की ने पंडित की भविष्यवाणी गलत होने पर उसके खिलाफ स्थानीय थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। दरअसल हुआ ये कि लड़की रेखा मलिक की शादी हरियाणा के ही विक्रम सिंह के साथ हुई। पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा ने दोनों की कुण्डली का मिलान करके कहा कि इनकी शादी सफल रहेगी और कोई विघ्न नहीं आयेगा। पंडित ब्रह्मदत्त ने दक्षिणा में 11,000 रुपए भी लिये। लेकिन शादी के बाद ही दोनों में खटपट शुरू हो गयी और तीन महीने में तलाक भी हो गया।

लड़की ने पंडित के खिलाफ झूठा दावा और भविष्यवाणी करने के लिए पुलिस थाने में रिपोर्ट करा करने के बाद धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया और पंडित को जेल भेज दिया। पुलिस का मानना था कि कुण्डली बनाने या मन्त्र पढ़ने से कुछ नहीं होता, ये तो बस कमाई के धन्धे हैं और ये सब बन्द होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पहली बार किसी ने हिम्मत करके ऐसा केस कराया है। अगर इस तरह के केस होते रहे तो ढोंग-पाखंड द्वारा धोखाधड़ी के केस काफी कम हो जायेंगे।

ध्यान दे

  (सोशल मीडिया वायरल मेरे द्वारा खबर की पुष्टि नहीं)

संवाददाता रोहतक के नाम से वायरस

Post a Comment

0 Comments