लहिलवारा व खिरियहवा में चिकन पॉक्स का प्रकोप

Google photo
कप्तानगंज। सीएचसी कप्तानगंज के लहिलवारा और खिरियहवा में चिकन पॉक्स ने अपना पांव पसार रखा है। दर्जनों घरों के लोग इसकी चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग इससे अनजान बना हुआ है। एमओआईसी कप्तानगंज एनके चौधरी की मानें तो चिकन पॉक्स की सूचना मिली है। स्वास्थ टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। कप्तानगंज क्षेत्र के लहिलवारा और खिरियहवा गांव में हफ्तों से लोग तेज बुखार, दर्द और शरीर में दाने के चलते परेशान हैं। गांव के लोगों की मानें तो गांव में चिकन पॉक्स का प्रकोप है। दर्जनों लोग ठीक भी हो चुके हैं। मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
0 Comments