कप्तानगंज क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे 7.73 करोड़

 कप्तानगंज क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे 7.73 करोड़

 प्रमोद ओझा

 बस्ती कप्तानगंज न्यूज । वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए क्षेत्र पंचायत के तहत होने वाले कार्यों की योजना बनाने के लिए सदस्यों की बैठक विकास खंड सभागार में संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों तथा जिला पंचायत सदस्यों से कार्य योजना मांगी गई ।स्थानीय विधायक कविंद्र चौधरी अतुल कहा कि पारदर्शिता के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के कार्य योजनाओं पर अमल किया जाना चाहिए ।जिससे गांव का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके।


उसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव ठीक नहीं है। मेरा व्यक्तिगत प्रयास भी रहेगा की विकास के लिए जो भी हो सके मैं अपने स्तर से भी करता रहूं ।पूर्व प्रमुख राम शंकर यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्ययो के समस्याओं को उठाया तो सांसद प्रतिनिधि के रूप में मौजूद राजेश त्रिपाठी ने सांसद द्वारा कराए गए कार्यों की चर्चा करते हुए सदन को आश्वस्त किया कि क्षेत्र पंचायत की कार्य योजनाओं पर भी विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडेय ने सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान सुझाया तथा कहा कि उनके स्तर से किसी समस्या और लंबित नहीं रखा जाएगा । हर समस्या का समाधान होगा ।सभी सदस्यों को सम्मान मिलेगा ।उन्होंने बताया कि 2022 -23 के लिए मनरेगा के तहत 368280 मानव दिवस का लक्ष्य जिसमें 7 84 43640 रुपए खर्च किए जाने हैं ।जिसमें अब तक 28800 मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं जबकि 6134 400 खर्च हो चुके हैं ।प्रमुख मिथिलेश निषाद व उनके प्रतिनिधि भोला निषाद ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी झेलम शिव प्रसाद तिवारी अजय पांडे टीपू बब्बू तिवारी प्रीति वर्मा मिथिलेश बौद्ध ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत सहज राम ने किया । जहां पर कमलेश साहू बाल्मीकि नीरज कुमार निषाद उदितांशु शुक्ला रवि प्रकाश पांडे योगेंद्र द्विवेदी सुमन देवी प्रियंका यादव मंजू यादव रामजीत यादव समरजीत सिंह मनीष चौधरी सुभाष चौधरी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments