फोरलेन पर बेतरतीब वाहन, छह पर मुकदमा
खबर प्रकाशित होने के बाद जागा महकमा
■ एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर हुई कार्रवाई
■ ढाबा संचालकों व वाहन चालकों पर दर्ज किया गया मुकदमा
■ चौकी प्रभारी गांधीनगर की तहरीर पर कायम किए गए तीन केस
बस्ती, निज संवाददाता। फोरलेन पर बेतरतीब खड़े होने वाले भारी वाहनों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर कोतवाली से लेकर परसरामपुर तक अभियान चलाकर वाहनों को गलत तरीके से पार्क कराने वाले ढाबा संचालकों से लेकर प्राइवेट बस के चालक-परिचालक पर मुकदमा कायम किया गया है। गौरतलब है कि फोरलेन पर बढ़ते हादसों को लेकर आपके प्रिय समाचार पत्र ने इस मुद्दे को 23 मई 2022 के अंक में शीर्षक 'हाइवे पर यमराज बनकर खड़े हो रहे भारी वाहन, बेकसूर गंवा रहे जान' शीर्षक से साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
कोतवाली पुलिस ने तीन ढाबा संचालकों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि शहर से सटे टोल प्लाजा कैंटीन मड़वानगर, कटरा बाईपास मूड़घाट स्थित सिंह ढाबा और पटेल चौक स्थित खाना खजाना ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास वाहन रोड पर बेतरतीब खड़े नजर आए।
इन ढाबों के संचालक दुर्गेश मिश्रा शुभम सिंह और रजत सिंह के खिलाफ बेतरतीब वाहनों को खड़ा करने से फोरलेन पर दुर्घटना की प्रबंल आशंका और परिवहन में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में आईपीसी 283 के तहत तीन अलग-अलग मुकदमा चौकी प्रभारी गांधीनगर मनीष जायसवाल की तहरीर पर कायम किया गया है। वहीं हरैया थाने के कांस्टेबल हरेन्द्र यादव को फोरलेन पर राजघाट हरैया के पास सड़क पर एक प्राइवेट बस बेतरतीब तरीके से खड़ी मिली।
इससे हादसे की आशंका व परिवहन में बाधा को देख उन्होंने थाने पर तहरीर देकर छावनी अमोढ़ा निवासी मो. रशीद और मामा-भांजा ढाबे के संचालक गुड्डू सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। परसरामपुर थाने के एसआई अजय कुमार सिंह ने घघौवा पुल के पास गलत तरीके से वाहन को खड़ा कर आम जनमानस की जान खतरे में डालने व यातायात को प्रभावित करने के आरोप में बागपत जनपद के बड़ौत थाने के लौहारी निवासी महबूब के खिलाफ आईपीसी 283 का मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि उक्त कार्रवाई एसपी के निर्देश पर हुई।
0 Comments