सड़क सुरक्षा को लेकर जगरूपा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 सड़क सुरक्षा को लेकर जगरूपा संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

बस्ती| नगर बाजार

विकास खण्ड बस्ती सदर के श्रीराम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर मे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा संगोष्ठी को संबोधित करते छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दिया तथा बताया कि यातायात के नियमों का हमेशा पालनकरना चाहिए। यात्रा के दौरान शराब का सेवन अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कदापि नही करना चाहिए। साथ ही साथ मोबाइल या अन्य जो हमारे मस्तिष्क को विचलित करें ऐसे उपकरणों का प्रयोग नही करना चाहिए। सावधानी पूर्वक नियमानुसार सडकों पर चलना चाहिए। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

महाविद्यालय के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह ने सडक पर धीमी गति से वाहन चलाने और सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलने की अपील की और कहा कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हमे सजग रहना जरूरी है।

छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए डॉयल 112व 1090पर कॉल करके अपने ऊपर हो रहे अत्याचार का सूचना उपलब्ध कराएं,पुलिस तत्काल मदद करेगी।

आखरी मे मुख्य अतिथि थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने छात्राओं को सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान की सपथ दिलायी,

इस अवसर पर डॉ० मनोज कुमार चतुर्वेदी,मनीष कुमार,फूलचंद वर्मा,दुर्गेश सिंह, जितेन्द्र यादव,महिला सिपाही शशि प्रिया,प्रतिमा,रानी सिंह,अर्चना सिंह, ऊषा देवी एवं महाविद्यालय की प्रवक्ता प्रियंका पाण्डेय, रजनी सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, नीरज त्रिपाठी, आशुतोष तिवारी,मो०तसलीम,कौशल कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


       

Post a Comment

0 Comments